डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमोन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने इसकी जानकारी दी है। 2013-14 में ला लीगा का खिताब जीतने वाली एटलेटिको मेड्रिड ने कहा कि सिमोन के अंदर लक्षण नहीं पाया गया है और फिलहाल वह घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं।
एटलेटिको मेड्रिड ने एक बयान में कहा, शुक्रवार को पूरी टी का टेस्ट किया गया था, जिसमें मैनेजर का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। भाग्यवश हमारे मैनेजर के अंदर किसी तरह का कोर्अ लक्षण नहीं दिख रहा है और वह अभी घर में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं।
एटलेटिको मेड्रिड को मंगलवार को नई श्रेणी में जगह बनाने वाली टीम केडिज के खिलाफ अपना दोस्ताना मैच खेलना है। इसके बाद टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2020-21 सीजन में अपना पहला मैच 27 सितंबर को ग्रेनांडा के खिलाफ खेलना है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/atlético-madrid-coach-simon-corona-positive-162811