माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक के पिता बिल गेट्स सीनियर का निधन

सैन फ्रांसिस्को, 16 सितंबर (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापकबिल गेट्स के पिता विलियम एच. गेट्स द्वितीय का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे एक वकील और परोपकारी व्यक्ति थे।

परिवार ने मंगलवार को घोषणा की कि वॉशिंगटन राज्य के समुद्र तट पर बने उनके घर में अल्जाइमर रोग के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

बिल गेट्स ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, मेरे पिता की बुद्धिमत्ता, उदारता, सहानुभूति और विनम्रता का दुनिया भर के लोगों पर बहुत प्रभाव था। मैं जैसे-जैसे बड़ा होता गया, मैं अपने जीवन में किए गए लगभग हर काम पर अपने पिता के प्रभाव की सराहना करने लगा। माइक्रोसॉफ्ट के शुरूआती वर्षों में मैंने उनसे अहम कानूनी परामर्श लिया था।

उन्होंने कहा कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अब उनके पिता के बिना वैसा नहीं रहेगा जैसा पहले था।

उन्होंने आगे कहा, इस फाउंडेशन की नींव के मूल्यों को उन्हीं ने आकार दिया था। वह अच्छे सहयोगी, विवेकपूर्ण और सीखने को लेकर गंभीर व्यक्ति थे। बिल गेट्स के बेटे होने का अनुभव अविश्वसनीय है। लोग मेरे पिताजी से पूछते थे कि क्या वह असली बिल गेट्स हैं। मैं उन्हें हर दिन याद करूंगा।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Microsoft co-founder's father Bill Gates Sr. dies
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Ry3uep

Post a Comment

Previous Post Next Post