उर्मिला को अपशब्द बोलकर निशाने पर आई कंगना, अब दिया सनी लियोन का उदाहरण, कही ये बात

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पॉर्न स्टार कहने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब कंगना का एक और बयान आया है, 'जिसमें उन्होंने कहा है कि फर्जी फेमिनिस्ट अपनी गलत करतूतों से खुद को पॉर्न स्टार के बराबर का दर्जा दे रही हैं।'
कंगना ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'उदार लोगों की यह टोली ने उस वक्त वर्चुअली एक जाने-माने लेखक की तीव्र आलोचना की थी, जब लोगों द्वारा सनी लियोनी को रोल मॉडल न बनाए जाने की बात पर वह चुप रहे थे। बाद में सनी को इंडस्ट्री व पूरे देश ने एक कलाकार के तौर पर स्वीकार किया। ऐसी नीच हरकतें कर अचानक से ये फर्जी फेमिनिस्ट खुद को पॉर्न स्टार के बराबर का ही दर्जा दे रही हैं।

हाल ही में एक टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान कंगना ने उर्मिला के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दीं, जिसमें उर्मिला ने कहा था कि बॉलीवुड को ड्रग माफिया के नाम पर बदनाम करने के पीछे उनका क्या मकसद है? इस पर कंगना ने पलटवार करते हुए कहा कि उर्मिला अपने संघर्षो का मजाक बना रही हैं। साथ ही उन्होंने उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न स्टार भी कहा।

बता दें कि उर्मिला मातोडंकर ने हाल ही एक इंटरव्यू में कंगना को खरी—खोटी सुनाई। उनका कहना है कि कंगना का गृह राज्य हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का गढ़ है और उन्हें वहीं से लड़ाई की शुरुआत करनी चाहिए। उर्मिला ने कहा,'कंगना बेवजह विक्टिम और महिला कार्ड खेल रही है, उन्हें अगर ड्रग्स को लेकर लड़ाई करनी है तो उन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करें।' उन्होंने कहा, 'पूरा देश ड्रग्स की समस्या से जूझ रहा है, क्या उन्हें पता नहीं है कि हिमाचल ड्रग्स का गढ़ है? उन्हें यह लड़ाई अपने गृह राज्य से शुरू करनी चाहिए।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZLgUIg

Post a Comment

Previous Post Next Post