डिजिटल डेस्क, रोम। सर्बिया के स्टरा खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बुधवार को इटेलियन ओपन के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मैच में इटली के साल्वाटोरे कारयुसो को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। दोनों के बीच यह मुकबाला एक घंटे 24 मिनट तक चला। अब दूसरे राउंड में जोकोविच का सामना शुक्रवार को हमवतन फ़िलिप क्राजिनोविक से होगा।
विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच को हाल ही में यूएपस ओपन में लाइन जज को गेंद मारने के कारण बाहर कर दिया गया था। जोकोविच ने कहा, मेरे लिए यह अच्छी परीक्षा थी। अहम पलों में मैंने जिस तरह से अपने आप को संभाला उससे मैं काफी खुश हूं। मैंने मैच को नियंत्रण में कर रखा था। क्ले कोर्ट पर जिस तरह मैंने अंक लिए उससे मैं खुश हूं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35MMZmW