Janhvi Kapoor ने बहन खुशी कपूर से कराया स्पेशल फेस मसाज, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान!

नई दिल्ली। janhvi kapoor की फिल्म 'गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल' अभी हाल ही में रिलिज हुई है। लेकिन इस फिल्म से उन्हें वो सफळता हासिल नही हो पाई, जिसकी उन्होंने काफी उम्मीद की थी इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने बेहद सराहा लेकिन फिल्म को यूजर्स के ट्रोल का शिकार होना पड़ा है।

बता दें कि मां के जाने के बाद जाह्नवी और खुशी एक दूसरे के बेहद करीब हैं। और जाह्नवी भी एक बड़ी बहन होने के नाते हर जिम्मेदारियां ईमानदारी के साथ निभाती हैं। जाह्नवी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, 'मैं थोड़ी नासमझ हूं, लेकिन खुशी समझदार और प्रोटेक्टिव है'।

वहीं खुशी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'अपनी मम्मी के जने के बाद मुझे कई आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। क्योंकि मैं घर के लोगों से काफी अलग हूं। इसलिए लोग मेरा कई बार मजाक बनाते थे। जो मेरी जिंदगी में काफी असर करता है।'

खुशी ने कहा था, 'मुझे समझ नहीं आता इस बात को मै कैसे सबको समझांऊ कि उनकी बातें मुझे अजीब लगती है। मैं रियल पर्सन हूं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35MKqRQ

Post a Comment

Previous Post Next Post