कल होगी Motorola Moto G9 की दूसरी सेल, जानें फोन की कीमत और फीचर

नई दिल्ली। Motorola Moto G9 को कल फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को अगस्त के अंतिम हफ्ते में लांच किया है। Moto G9 फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लांच किया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और इसकी कीमत 11,499 रुपये है। फोन में कई एडवांस फीचर्स हैं। फोन की पहली सेल दोपहर 12 बजे 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू की गई थी। फोन की दूसरी सेल कल होनी है।

डिसप्ले

मोटो जी9 फोन की डिस्पले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच एचडी+ (1600x720 पिक्सल) रेजॉलूशन स्क्रीन है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन है। इस फोन में 4 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हालांकि इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है।


कैमरा

मोटो जी9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।


बैटरी


मोटो जी9 के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी दो दिन तक चल जाएगी। ये फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ v5, वाई-फाई 802.11 ac, GPS, USB टाइप-C और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर हैं।

 

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32CNqhJ

Post a Comment

Previous Post Next Post