
काठमांडू। नेपाल (Nepal) में बुधवार की सुबह तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महूसस किए गए। इसका असर बिहार कुछ जिलों में देखने को मिला। भूकंप का केंद्र काठमांडू से दस किलोमीटर नीचे था।
इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई। भूकंप सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर आया। भूकंप के झटके बिहार के सहरसा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर सहित नेपाल से लगे कई जिलों में इसे महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र काठमांडू के पास था। अभी तक भूकंप से किसी के तरह नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार एक ट्वीट में बताया गया क पाल के सिंधुपलचौक जिले में आज सुबह 5:19 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप था। नेपाल के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सिंधुपलचौक के एसपी के अनुसार वे जिले के सभी वॉर्ड के संपर्क में हैं। अभी तक नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि नेपाल में 2015 में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में करीब 10 हजार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इस दौरान हजारों लोग घायल हो गए। भूकंप का केंद्र सिंधुपलचौक था, जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35SYCsP