US Open 2020: नाओमी ओसाका ने दूसरी बार यूएस ओपन और अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को हराया

डिजिटल डेस्क। जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नाओमी ओसाका ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-यूएस ओपन का खिताब जीता। ओसाका ने तीन साल में दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। 22 साल की ओसाका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब भी है। ओसाका ने इससे पहले 2018 के यूएस ओपन का खिताब जीता था। तब उन्होंने 6 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराया था। उस समय वह सिर्फ 20 साल की थीं। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल ही ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता था। 

ओसाका ने विमेंस सिंगल्स के फाइनल में बेलोरूस की स्टार खिलाड़ी पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराया। ओसाका पहला सेट 1-6 से हार गई थीं, लेकिन फिर वापसी करते हुए अगले दो सेट जीतने के साथ ही मुकाबला अपने नाम किया। ओसाका को टूर्नामेंट जीतने पर प्राइज मनी के तौर पर 3 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिले हैं। हालांकि, इसमें पिछले साल की तुलना में 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख) की कटौती की गई है।

दूसरी बार टूर्नामेंट की चैंपियन बनने के बाद ओसाका ने कहा कि, मैंने हमेशा मैच पॉइंट के बाद सभी को ऑफिशियल्स के साथ झगड़ते देखा है। ऐसे में मुझे लगता है कि, इसमें आप अपने को चोट पहुंचा सकते हैं। इसलिए मैं चाहती थी कि मैं सुरक्षित मैच खत्म करूं।

वहीं अजारेंका ने कहा मैं निराश नही हूं। हालांकि, हारने से दुखी हूं। मैं जीत के नजदीक होने के बावजूद जीत नहीं सकी। मैं इसको लेकर ज्यादा नहीं सोच रही हूं? मैं जीती या हारी, लेकिन मैं ज्यादा बदलने वाली नहीं हूं। यह केवल एक अनुभव था। मेरे पास दो हफ्ते का शानदार समय था। मैने इसका भरपूर लुत्फ उठाया।

अजारेंका के पास तीसरा खिताब जीतने का मौका था
अजारेंका 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थी। उनके पास तीसरा खिताब जीतने का मौका था। वे लगातार दो साल 2012 और 2013 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रही हैं। बता दें कि, अजारेंका और ओसाका का लगातार दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हुआ। यूएस ओपन से ठीक पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट का फाइनल भी इन दोनों के बीच हुआ था। तब हैमिस्ट्रिंग इंजरी के कारण ओसाका मैच से हट गईं थीं और अजारेंका ने खिताब जीता था। यह अजारेंका के करियर का 21वां टाइटल था। उन्होंने 2016 में मियामी ओपन के बाद अपना पहला खिताब जीता था।

अजारेंका ने सेमीफाइनल में सेरेना को हराया था
बता दें कि, विक्टोरिया अजारेंका ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में 6 बार की चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 6-1, 3-6, 3-6 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। उन्होंने यूएस ओपन में पहली बार सेरेना को हराया है। अजारेंका 2013 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थीं। दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए। इसमें सेरेना ने 18 और अजारेंका ने 5 मैच जीते। सेरेना ने इससे पहले अजारेंका को 2012 और 2013 के यूएस ओपन के फाइनल में हराया था। वहीं विमेंस सिंगल्स के अन्य सेमीफाइनल में पूर्व यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने 28वीं सीड अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को 7-6(1), 3-6, 6-3 से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
US OPEN Final 2020: Naomi Osaka beats Victoria Azarenka to win 2nd US Open and third Grand Slam title, Victoria Azarenka vs Naomi Osaka US Open Final
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hq3c3Q

Post a Comment

Previous Post Next Post