वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 4.3 करोड़ के करीब पहुंचे

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4.3 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु 1,152,770 से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 42,918,008 हो गई, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,152,773 तक पहुंच गया।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड-19 से दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है। यहां 8,633,194 मामले और 225,215 मौतें दर्ज की गई हैं।

वहीं कोविड-19 के 7,864,811 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 118,534 हो गया है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,380,635), रूस (1,503,652), फ्रांस (1,503,652), अर्जेंटीना (1,090,589), स्पेन (1,046,132), कोलम्बिया (1,015,885), मेक्सिको (891,160), पेरू (886,214), ब्रिटेन (876,840), दक्षिण अफ्रीका (715,868), ईरान (568,896), इटली (525,782), चिली (502,063), इराक (451,707) और जर्मनी (437,698) हैं।

वहीं संक्रमण से हुई मौतों के मामले में वर्तमान में ब्राजील 156,903 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

कोविड-19 से 10,000 से अधिक मृत्यु वाले अन्य देश मेक्सिको (88,743), ब्रिटेन (44,986), इटली (37,338), स्पेन (34,752), फ्रांस (34,673), पेरू (34,095), ईरान (32,616), कोलम्बिया (30,000), अर्जेंटीना (28,896), रूस (25,875), दक्षिण अफ्रीका (18,968), चिली (13,944), इंडोनेशिया (13,299), इक्वाडोर (12,553), बेल्जियम (10,737), इराक (10,623) और जर्मनी (10,044) हैं।

एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Globally, cases of Kovid-19 reached close to 4.3 million
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34rnGpq

Post a Comment

Previous Post Next Post