अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 220,000 के पार पहुंची : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी

न्यूयॉर्क, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 220,000 के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के हवाले से बताया कि देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 82 लाख हो गई है, जबकि स्थानीय समयानुसार शाम 4.25 बजे तक मृतकों की संख्या 220,020 हो गई।

आंकड़ों ने दर्शाया कि 33,366 मौतों के साथ न्यूयॉर्क राज्य शीर्ष पर है। वहीं, 17,468 मौतों के साथ टेक्सस दूसरे स्थान पर है। कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी और फ्लोरिडा में 16,000 से अधिक मौतों की पुष्टि हुई है।

7,000 से अधिक मौतों वाले राज्यों में मैसाचुसेट्स, इलिनोइस, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और मिशिगन भी शामिल हैं।

इसके अलावा, वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन द्वारा एक अपडेटेड मॉडल पूवार्नुमान से पता चलता है कि वर्तमान परिदृश्य के आधार पर अमेरिका में कोविड-19 के कारण 1 फरवरी 2021 तक 389,087 मौतें हो सकती हैं।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Death toll from Corona in America crosses 220,000: Johns Hopkins University
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2HfDhj9

Post a Comment

Previous Post Next Post