कुआलालम्पुर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने कहा है कि चीन ने अंडर-23 एशिया कप-2022 से नाम वापस ले लिया है।
एएफसी ने एक बयान में कहा है कि चीन फुटबाल संघ का एएफसी अंडर-23 एशिया कप-2022 से नाम वापस लेने के फैसले का कारण कार्यक्रम संबंधी विवाद, अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स से पहले स्टेडियमों का काम पूरा न होना और कोविड-19 के कारण पैदा हुई परेशानियां हैं।
बयान में कहा गया है, एएफसी अब दो आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी जिसमें से एक 2022 एशिया कप की है तो वहीं दूसरी 2024 एएफसी अंडर-23 एशिया कप के लिए।
वहीं एएफसी ने बताया है कि उसने फुटसाल चैम्पियनशिप कुवैत-2020 को अब 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया है।
एएफसी ने कहा, यह फैसला कुवैत में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए सभी टीमों, हितधारकों की सुरक्षा और स्वास्थ को ध्यान में रखकर लिया गया है।
बयान में कहा गया है कि टूर्नामेंट की अगली तारीखें और बाकी मुद्दों पर जानकारी आने वाले समय में साझा कर दी जाएंगी।
एकेयू-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dwXb4K