दुनिया में 3.57 करोड़ तक पहुंची कोरोना मामलों की संख्या : जॉन हॉपकिन्स

वॉशिंगटन, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 3.57 करोड़ हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,048,700 से अधिक है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बुधवार को इसका खुलासा किया।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपनी हालिया जानकारी में बताया है कि बुधवार तक, कुल मामलों की संख्या 35,733,340 हो गई थी, जबकि मरने वालों की तादात बढ़कर 1,048,742 हो गई।

सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में कोविड से प्रभावित देशों की सूची में अव्वल है, जहां मामलों की संख्या 7,500,964 है और 210,886 अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत सूची में दूसरे स्थान पर है, जहां संक्रमितों का आंकड़ा 6,685,082 तक पहुंच गया है, जबकि अब तक 103,569 की मौत हो चुकी है।

सीएसएसई के आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा, जिन 15 देशों में मामलों की अभी अधिकता है, उनमें ब्राजील (4,969,141), रूस (1,231,277), कोलम्बिया (869,808), पेरू (829,999), स्पेन (825,410), अर्जेंटीना (824,468), मैक्सिको (794,608), दक्षिण अफ्रीका (683,242), फ्रांस (675,736), ब्रिटेन (532,779), ईरान (479,825), चिली (473,306), इराक (387,121), बांग्लादेश (371,631), और सऊदी अरब (337,243) जैसे देश शामिल है।

मृत्यु दर के मामले में ब्राजील फिलहाल सूची में दूसरे स्थान पर है। यहां 147,494 मरीज कोरोना की चपेट में आकर अपना दम तोड़ चुके हैं।

जिन देशों में मौत का आंकड़ा 10,000 से ऊपर है, उनमें मेक्सिको (82,348), ब्रिटेन (42,535), इटली (36,030), पेरू (32,834), स्पेन (32,486), फ्रांस (32,383), ईरान (27,419), कोलंबिया (27,017), अर्जेंटीना (21,827), रूस (21,559), दक्षिण अफ्रीका (17,103), चिली (13,070), इक्वाडोर (11,702), इंडोनेशिया (11,374) और बेल्जियम (10,092) शामिल हैं।

एएसएन-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corona cases reach 3.57 crore in the world: John Hopkins
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3ddAGC0

Post a Comment

Previous Post Next Post