इजरायल में कोरोना के 618 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 290493 हुई

जेरूसलम, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल में रविवार को कोरोनावायरस के 618 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 290,493 हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 39 मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,980 पहुंच गई, जबकि वर्तमान में अस्पताल में भर्ती 1,576 रोगियों में से गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या 838 से घटकर 824 हो गई।

2,933 और मरीजों के ठीक होने के साथ इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 228,658 हो गई है, जबकि वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 59,854 हैं।

इससे पहले रविवार को, मध्य इजरायल में तेल अवीव यूनिवर्सिटी (टीएयू) ने कहा कि वह कोविड-19 के इलाज और रोकथाम के लिए एक एंटीबॉडी कॉकटेल विकसित कर रहा है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि चूंकि एंटीबॉडीज प्राकृतिक हैं और खून में स्थिर रहते हैं, इसलिए एक इंजेक्शन कोविड-19 से कई हफ्तों या यहां तक कि कई महीनों तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corona has 618 new cases in Israel, total number of 290493
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jSYltP

Post a Comment

Previous Post Next Post