हैदराबाद, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 से रिकवरी रेट अब 90 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई है। राज्य में पिछले कई दिनों से संक्रमण से ज्यादा अब रिकवरी देखी जा रही है।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,811 मरीज इस बीमारी से उबरे, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,04,388 हो गई है।
राज्य में रिकवरी रेट 90.38 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 88.8 फीसदी है।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,579 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,26,124 हो गई है। इनमें से 20,449 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं, जिसमें से 17,071 मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं।
राज्य में पांच और लोगों की कोविड-19 से मौत हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,287 हो गई। मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले गिर कर 0.56 फीसदी रह गई है।
ग्रेटर हैदराबाद में अब कोरोनावायरस के मामलों में कमी आ रही है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यहां कुल 256 नए मामले सामने आए। इसके बाद मेडचाल मल्काजगिरी (135), खम्मम (106), रंगारेड्डी (102) का स्थान है।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 41,475 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद नमूनों की जांच की संख्या 39,40,304 हो गई।
एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Hk8ku3