चैल्सी हैंडलर ने याद किया कि कैसे न्यूयॉर्क के गवर्नर ने उन्हें छलावा दिया

लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। कॉमेडियन चेल्सी हैंडलर ने न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो के साथ डेट पर जाने की योजना बनाने के बाद उन पर छलावा करने का आरोप लगाया है।

हैंडलर ने एक टॉक शो द व्यू पर इसका खुलासा तब किया, जब उनसे पूछा गया कि उनके और गवर्नर के बीच क्या हुआ था।

उन्होंने कहा, मैंने कुछ महीने पहले क्यूमो के साथ बातचीत की थी और मैंने उन्हें डेट पर चलने के लिए कहा और उन्होंने हां कहा। फिर, मुझे उनका कभी मैसेज या फोन नहीं आया।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद उन्होंने शो के होस्ट और उनके सह-मेजबान हूपी गोल्डबर्ग, जॉय बेहार, सनी हॉस्टिन और एना नवारो से अनुरोध किया कि वह अगले एपिसोड में इस बारे में क्युमो के साथ फॉलोअप करें।

उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि अगर आप बुरा न मानें, तो आप मेरे लिए इसका फॉलोअप कर सकते हैं।

हैंडलर ने क्यूमो को इतालवी हंक बताया, साथ ही कहा कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान वास्तविक नेतृत्व दिखाया है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Chelsea Handler recalled how the New York governor tricked her
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34D4EfZ

Post a Comment

Previous Post Next Post