आगरा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस) आगरा में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 नए मामले और इससे होने वाली एक मौत दर्ज की गई है। पिछले दस दिनों से कोविड मामलों के हर दिन की रिपोटिर्ंग करीब 50 से कम रही है, वहीं रिकवरी दर 90 प्रतिशत से अधिक बना हुआ है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी।
आगरा में कोविड मामलों की कुल संख्या 6,820 है, जबकि रिकवरी की संख्या 6,197 हो गई है और मरने वालों की संख्या 138 है। अब तक एकत्र किए गए सैंपल की संख्या 2,41,779 है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही और ढील के लिए कोई जगह नहीं है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया संदेश में स्पष्ट कर दिया है। एक अधिकारी ने कहा, हम उच्च स्तरीय सतर्कता बनाए हुए हैं और दिशानिदेशरें का पालन सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं।
माध्यमिक स्तर के स्कूलों को फिर से खोलने की प्रतिक्रिया उत्साहजनक नहीं रही है, क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को भेजने के लिए अनिच्छुक हैं। कक्षा 9 की छात्रा की मां संगीता ने कहा, शायद, हम त्योहारों के बाद तक इंतजार करेंगे।
विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा दिशानिदेशरें का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
जोहरी बाजार के एक दुकानदार बांकेलाल माहेश्वरी ने आईएएनएस से कहा, बैंक, सरकारी कार्यालयों, अदालतों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आम तौर पर मानदंडों का पालन किया जा रहा है, लेकिन बाजारों में लोगों की भीड़ लगी रहती है, जो न मास्क पहने नजर आते हैं, न ही सामाजिक दूरी को बनाए रखना चाहते हैं।
इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में परीक्षण सुविधाओं और ओपीडी व्यवस्थाओं को और सु²ढ़ किया है। कई और निजी नसिर्ंग होम में कोविड वार्ड खोले गए हैं। वहीं आगरा नगर निगम ने गंदगी की सफाई को लेकर कमर कस ली है। महापौर नवीन जैन ने कहा कि स्वच्छ आगरा का अभियान 30 जनवरी तक चलेगा।
एमएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34gbkAs