लॉस एंजेलिस, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री एलिसन ब्री का कहना है कि उन्हें अपने पति अभिनेता डेविड फ्रेंको के साथ द रेंटल पर काम करते समय फिर से प्यार हो गया। फ्रेंको फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें ब्री हैं।
ब्री ने कहा, पहली बार जब हमने द रेंटल के बारे में बातचीत की थी तो काफी पहले की थी। मुझे पता था कि मैं फिल्म का हिस्सा बनूंगी और डेव को लिखते देखना मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक था। मैंने उन्हें कभी किसी चीज के लिए इतना उत्साहित नहीं देखा, और पहले मुझे यह विचार सुनने को मिला कि वह इसके बारे में इतनी जुनून, ²ढ़ता से क्यों महसूस करते है और वह इसे कैसे करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, जब उन्होंने मुझे इसमें होने के लिए कहा, तो जो चीज मुझे पहली बार महसूस हुई, मैं खुश थी कि मैं उनके लिए काम कर रही थी और उन्हें निर्देशन करता देखूंगी।
अभिनेत्री ने कहा कि सेट पर निर्देशक पर भरोसा करना बहुत जरूरी होता है और मैंने डेव पर किसी से भी ज्यादा भरोसा किया।
उन्होंने कहा, मैं फिर से उनके प्यार में पड़ती जा रही थी। यह बहुत रोमांटिक था।
फिल्म में शीला वैंड, डैन स्टीवन्स, जेरेमी एलन व्हाइट जैसे सितारे भी हैं। थ्रिलर भारत में पीवीआर पिक्चर्स द्वारा 30 अक्टूबर को रिलीज होगी।
वीएवी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ksuQiO