स्पेनिश लीग : रियल सोसीदाद पहुंची शीर्ष पर

मेड्रिड, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बेतिस फुटबाल क्लब को 3-0 से मात दे कर रियल सोसीदाद ने स्पेनिश लीग में अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मिकेल ओयारजाबाल के क्रॉस पर पोर्टू ने गोल कर सोसीदाद के लिए पहला गोल किया। यह गोल हाफ टाइम से दो मिनट पहले किया गया।

मिकेल ने 74वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया। यह गोल पेनाल्टी पर किया गया। 14 मिनट बाद एडन जानुजाज ने टीम के लिए तीसरा गोल किया।

वहीं विलारियल ने वालेंसिया को 2-1 से हरा दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया।

वालेंसिया ने मिडफील्डर डानी पारेजो को बेच दिया था और वह विलारियल में पहुंचे थे। उन्हीं पारेजो ने विलारियल के लिए विजयी गोल किया। छठे मिनट में पाको एल्सासेर ने पेनाल्टी पर गोल कर विलारियल को आगे कर दिया।

गोनसालो गुइडेस ने 37वें मिनट में वालेंसिया को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पारेजो ने विलारियल के लिए गोल किया।

रियाल मेड्रिड अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि बार्सिलोना नौवें स्थान पर है।

एकेयू-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Spanish League: Real Sosidad reaches the top
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3m17OQE

Post a Comment

Previous Post Next Post