मुझे नहीं लगता कि फिल्म से जुड़े हर हिस्से को श्रेय दिया जाता है : जिम सर्भ

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस) अभिनेता जिम सर्भ कहते हैं कि फिल्म बनाने में शामिल होने वाले सभी हिस्सों को ज्यादा श्रेय नहीं दिया जाता है।

अभिनेता ने आईएएनएस से कहा, हर कोई यह सोचता है कि कलाकार पृथ्वी पर सबसे बड़ी चीज है, लेकिन नहीं। यह सब अच्छी फिल्म, अच्छा निर्देशन और जिस तरह से इसे संपादित किया जाता है, उन सारी चीजों के एक साथ मिलकर आने से है।

उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि हम उन सभी हिस्सों को श्रेय देते हैं जो एक फिल्म से जुड़ते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि जब आप खुद को प्रमुख मानना बंद कर देते हैं और अच्छी कहानियों को कहने के संदर्भ में अधिक सोचना शुरू कर देते हैं, तो चीजें ठीक रहती हैं।

जिम ने साल 2016 में फिल्म नीरजा से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और बाद में पद्मावत, राब्ता, अ डेथ इन द गुंज, संजू और हाउस अरेस्ट जैसी फिल्मों में देखा गया।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब तक बॉलीवुड में अपने काम से खुश हैं, इस पर जिम ने कहा, हां, यह ऐसा है कि ओह काम हो रहा है तो आइए इसे सबसे अच्छी तरह से करने की कोशिश करें, जितना मैं कर सकता हूं और अलग स्तर पर जा सकता हूं।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
I don't think every part of the film is credited: Jim Sarbh
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31Fxquq

Post a Comment

Previous Post Next Post