Cameroon: आतंकियों ने एक निजी स्कूल पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 8 छात्रों की मौत, दर्जनों घायल

नई दिल्ली। मध्य अफ्रीकी देश कैमरून में आतंकवादियों ( Terror Attack In Cameroon ) ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। शनिवार की सुबह कैमरुन के एक निजी स्कूल में घुसकर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में कम से कम 8 छात्रों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए।

एक अधिकारी ने इस भयावाह हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि मदर फ्रांसिस्का मेमोरियल कॉलेज ( Mother Francesca Memorial College ) में आतंकियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि आतंकियों ने इस हमले को क्यों अंजाम दिया है और किस संगनठन से जुड़े हैं।

अफ्रीकी देश कैमरून में बर्बर हत्याकांड, 14 नाबालिग समेत 22 की निर्मम हत्या

शुरुआती मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे अलगाववादी संगठनों के हाथ होने की संभावना है। वहीं कुम्बा समुदाय के डिप्टी परफेक्ट अली अनाऊगो ने भी आशंका जाहिर की है कि इस हमले को अलगाववादियों ने अंजाम दिया है, क्योंकि पश्चिमी कैमरून में सेना और अलगाववादियों के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। इससे पहले भी ये अलगाववादी स्कूलों को निशाना बनाते रहे हैं।

6 छात्रों की हालत गंभीर

डिप्टी परफेक्ट अली अनाऊगो कहा कि 6 छात्रों को बेहद ही करीब से गोली मारी गई है, जिनकी हालत गंभीर है। इस घटना के बाद अनाऊगो ने शपथ ली है कि हमले के साजिशकर्ता पकड़े या मारे जाएंगे और स्कूल के आसपास रहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि सबकुछ देखते हुए किसी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं की।

कैमरून में दर्दनाक हमला, पांच सैनिक सहित चार नागिरकों की हत्या

उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिस स्कूल को निशाना बनाया गया वह अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। यदि ऐसा नहीं होता तो अधिकारियों के पास पूरा विवरण होता और इसकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी की गई होती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34qHadS

Post a Comment

Previous Post Next Post