
इस्लामाबाद। कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है और लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में जहां कोरोना के नियंत्रित होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से वायरस का कहर देखने को मिल रहा है।
कोरोना वायरस का ये अटैक अब न्यायिक व्यवस्था से जुड़े लोगों पर हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित कोर्ट के कई न्यायधीश और कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यही कारण है कि जजों व कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को 11 अदालतें सील कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि इन कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले कई वकील भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तान के बार एसोसिएशन ने गुरुवार को एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 11 न्यायाधीश और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए अगले 14 दिन के लिए सभी कोर्ट बंद रहेंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TSxpPL