दुनियाभर में Corona संक्रमण का आंकड़ा 4.38 करोड़ के पार, 11.66 लाख से अधिक की मौत

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है और लगातार तेजी के साथ एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर से स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या 4.38 करोड़ पार कर गई है, जबकि 11.66 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस महामारी से दुनियाभर में कुल 3.22 करोड़ से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है। अमरीका में सबसे अधिक अब तक 88.2 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2.26 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत की बात करें तो 79.5 लाख लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1.20 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अच्छी बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट बाकी देशों की तुलना में काफी अच्छी है। भारत में अब तक 72 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

ईरान में लगा लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ईरान ने देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया है।ईरान में करीब दो तिहाई प्रांतों में दोबारा महामारी फैलने की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या कम पड़ने लगी है।

एक टीवी चैनल ने हर चार मिनट में एक मौत होने की बात कही है। ईरान में सरकार ने कोरोना के नए प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। नए प्रतिबंधों के मुताबिक, ईरान में स्कूल, मस्जिद, दुकान और रेस्तरां समेत सार्वजनिक संस्थान 20 नवंबर तक बंद रहेंगे।

ये देश हैं कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kzBQud

Post a Comment

Previous Post Next Post