IPL-13: सीजन की 7वीं हार के बाद धोनी ने कहा- हम अपनी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं 

डिजिटल डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स का IPL-13 में खराब फॉर्म जारी है। सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में उसे राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से हरा दिया। तीन बार की विजेता के लिए इससे बुरा सीजन IPL में कभी नहीं रहा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इससे निराश हैं। मैच के बाद धोनी ने कहा कि, वह टीम की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

धोनी ने कहा, हमें देखना होगा कि क्या हमारी प्रक्रिया गलत है। परिणाम तो प्रक्रिया का एक हिस्सा है, लेकिन एक बात सच्ची है कि अगर आप प्रक्रिया पर ध्यान दोगे तो परिणाम का दबाव ड्रेसिंग रूम में नहीं आएगा। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आप ज्यादा छंटाई नहीं करते हो क्योंकि तीन-चार-पांच मैच के बाद आप किसी चीज को लेकर आश्वस्त नहीं होते हो। असुरक्षा ऐसी चीज है जो आप अपनी टीम में नहीं चाहते हो।

चेन्नई IPL-13 में अब तक 10 में से 7 मैच हारी
पिच को लेकर धोनी ने कहा, इस पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। मैं बीच में रवींद्र जडेजा को लेकर इसलिए आया, क्योंकि मैं देखना चाहता था कि इस पर गेंद कितना रुक रही है। लेकिन पहली पारी में जितना रुक रही थी उतना नहीं रुक रही थी। इसलिए मैं फिर तेज गेंदबाजों के पास गया। बता दें कि चेन्नई के IPL-13 में अब तक 10 मैच हुए हैं। जिसमें से उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13: After the 7th defeat of the season Ms Dhoni said, we are trying to solve our problems
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jhv9eS

Post a Comment

Previous Post Next Post