IPL-13: डबल हेडर के पहले मैच में आज दिल्ली-कोलकाता में भिड़ंत, DC से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी KKR

डिजिटल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 7वें डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का पहला और लीग का 42वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। दोनों टीमों का लीग स्टेज में यह 11वां मैच होगा और दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में दिल्ली ने कोलकाता को 18 रन से हराया था। अब कोलकाता आज का मैच जीतकर दिल्ली से मिली पिछली हार का बदला लेना और टूर्नामेंट में बने रहना चाहेगी। वहीं दिल्ली यह मैच जीतकर 2 अंक हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने मैदान पर उतरेगी। 

बता दें कि, दिल्ली लीग में हुए अपने पिछले 10 मैचों में से 7 जीती और सिर्फ 3 हारी है। वहीं कोलकाता अपने पिछले 10 मैचों में से 5 जीती है और 5 मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली 14 अकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं कोलकाता 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं। जिसमें से कोलकाता ने 13, जबकि दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, कोलकाता ने यहां अब तक 10 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 5 जीते और 5 में ही हार मिली है। वहीं दिल्ली को शेख जायद स्टेडियम में अब तक हुए 3 मैचों में हार ही मिली है। 

टीमें 

दिल्ली कैपिटल्स (DC): श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्र रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13 DC VS KKR 42nd Match, Kolkata vs Delhi, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, Eoin Morgan, Shreyas Iyer, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37zXQS3

Post a Comment

Previous Post Next Post