Neha Kakkar ने रोहनप्रीत सिंह से कही अपने दिल की बात, भाई टोनी कक्कड़ ने दिया ये रिएक्शन

नई दिल्ली: सिंगर नेहा कक्कड़ अपने एक के बाद एक सुपरहिट गानों की वजह से बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में शुमार हो गई हैं। नेहा का कोई भी गाना रिलीज होता है तो उनकी आवाज का जादू ऐसा चलता है कि उस पर करोड़ों में व्यूज आते हैं। हालांकि इन दिनों नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन अपने किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि अपने अफेयर को लेकर। चर्चा है कि वह जल्द ही रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने वाली हैं। दोनों ने अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया है।

Neha kakkar की शादी हुई फिक्स! एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने कहा- अगर वह ऐसा कर रही हैं तो...

हाल ही में नेहा ने रोहन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उनसे अपनी दिल की बात कही। तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा ने अपने दिल की बात कही है। नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'तुम मेरे हो रोहनप्रीत सिंह।' इसके साथ ही उन्होंने अपने इस रिश्ते को निकनेम भी दिया है- नेहूप्रीत। इसके साथ ही इस तस्वीर पर रोहन ने भी कमेंट करते हुए अपने प्यार का इजहार किया है। रोहन ने लिखा, 'बाबू, आई लव यू सो मच मेरा पुट्ट मेरी जान। हां, मैं बस तुम्हारा हूं। मेरी जिंदगी।' रोहन ने कई सारे दिल वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।

तैमूर को नवंबर तक मां Kareena Kapoor Khan से रहना होगा दूर, ये है वजह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30QFlVq

Post a Comment

Previous Post Next Post