Philippines: समुद्री तूफान से गांवों में बाढ़ का सैलाब, हजारों लोग विस्थापित

मनीला। एशियाई देश फिलीपींस में समुद्री तूफान के आने से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। समुद्री तूफान मोलवे के आने के बाद राजधानी मनीला के दक्षिणी प्रांतों के गावों में सैलाब आ गया। इसके कारण लोगों को अपना सबकुछ छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। हालांकि इस तूफान से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक एक व्यक्ति के लापता होने की खबर मिली है, जबकि राजधानी मनीला के दक्षिण में बटांगस प्रांत में सात लोगों को बचाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रभावित इलाकों में 125 किलोमीटर प्रति घंटे से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। साथ ही 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर हवाएं बह रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, तूफान मोलवे के धीमा पड़ने के साथ देश से बाहर दक्षिण चीन सागर की ओर जाने की उम्मीद है।

ऑफिस ऑफ सिविल डिफेंस के अनुसार, इस तूफान के कारण हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। कम से कम 25,000 ग्रामीणों ने स्कूलों और सरकारी भवनों में शरण ली है। वहीं, करीब 20,000 लोग विस्थापित हुए हैं। तेज हवा के कारण कई जगहों पर बिजली सेवा बाधित हुई है। वहीं अभी कुछ शहरों में सड़कों से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3msFOpk

Post a Comment

Previous Post Next Post