Sushant की मौत पर राजनीति का खेल? शेखर सुमन ने कहा- शर्म की बात है ये मुद्दा बिहार चुनाव में इस्तेमाल होने जा रहा है

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज चार महीने पूरे हो चुके हैं। देश की तीन बड़ी जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस मामले की जांच कर रही हैं लेकिन अभी तक इसमें कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया है। ऐसे में सुशांत के परिवार वाले व उनके फैंस इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर शेखर सुमन ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि सुशांत की मौत को बिहार चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है।

बॉलीवुड छोड़ने के बाद Sana Khan का नया वीडियो सामने आया, लोगों ने कहा- पैसा कमाने के बाद अल्लाह याद आए

बिहार चुनाव में सुशांत का मुद्दा

शेखर सुमन सुशांत की मौत के बाद से ही उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'कितने शर्म की बात है कि सुशांत का मामला बिहार चुनावों में नंबर एक चुनावी मुद्दे के रूप में इस्तेमाल होने जा रहा है। बहुत पहले से ही यह भविष्यवाणी की जा रही थी कि उनकी मृत्यु को चुनाव तक जीवित रखा जा सकता है और देखना कि चुनाव के बाद यह कैसे पूरी तरह से गायब हो जाएगा।' उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

PM Modi की बायोपिक फिल्म को दोबारा रिलीज करने पर प्रोड्यूसर को मिली मौत की धमकी

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसके बाद ड्रग कनेक्शन में नाम सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि अब उन्हें जमानत मिल चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33WaRmX

Post a Comment

Previous Post Next Post