अमेरिका में अब तक के सर्वाधिक 1 लाख नए कोविड मामले दर्ज

वाशिंगटन, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख नए कोरोनावायरस मामले दर्ज हुए हैं। महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक की यह सबसे बड़ी एक-दिवसीय संख्या है।

द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार, अमेरिका में बुधवार को 1,02,591 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 94,77,709 तक बढ़ गई है। कोलोरैडो, इडाहो, इंडियाना, मैन, मिशिगन, मिनेसोटा, रोड आइलैंड, वाशिंगटन और विस्कॉन्सिन समेत कम से कम 34 राज्यों में बुधवार को मामले सामने आए। देश में अभी करीब 52 हजार कोविड रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भयावह आंकड़े अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बने तनाव के बीच आए हैं। डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन जीतने के लिए जरूरी चुनावी वोटों के करीब हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करने के लिए तैयार हैं, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी को रोकने के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
America's highest ever number of new Kovid cases registered
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3mYnGn9

Post a Comment

Previous Post Next Post