वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले हुए 5 करोड़ से अधिक

न्यूयॉर्क, 9 नवंबर (आईएएनएस) वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुके हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई के रविवार को जारी डेटा से जानकारी मिली कि दुनियाभर में 11.24 बजे स्थानीय समय (1624 जीएमटी) तक वैश्विक स्तर पर संक्रमण की संख्या 50,052,204 तक पहुंच गई है और इससे कुल 1,253,110 मौतें दर्ज की गई हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका दुनियाभर में सबसे अधिक मामलों और मौतों के साथ प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। यहां संक्रमण के 9,879,323 मामले और 237,192 मौतें दर्ज की गई हैं। मामलों के ²ष्टि से इसके बाद भारत का स्थान है, जहां 8,507,754 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण से हुई मौतों के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, जहां कोविड से 162,269 मौतें हुई हैं, वहीं यहां संक्रमण के 5,653,561 मामले दर्ज किए गए हैं।

कोविड-19 से 11 लाख से अधिक मामलों वाले देशों में रूस, फ्रांस, स्पेन, अर्जेंटीना, ब्रिटेन और कोलंबिया भी शामिल हैं, जबकि 40,000 से अधिक मौतें दर्ज करने वाले अन्य देशों में भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस शामिल हैं।

वैश्विक मामलों में 17 सितंबर को 3 करोड़ तक वृद्धि हुई थी और 19 अक्टूबर को 4 करोड़ तक बढ़ गई। कुल वैश्विक मामलों को 3 करोड़ से 4 करोड़ तक पहुंचने में मात्र 32 दिन लगे और सिर्फ 20 दिनों में मामले 4 करोड़ से 5 करोड़ तक पहुंच गए।

एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19 cases exceeded 5 crore globally
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3kkt2rv

Post a Comment

Previous Post Next Post