
वाशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो चुके हैं और एरिजोना व जॉर्जियों राज्यों के नतीजों की घोषणा के साथ ही अब परिणाम पूरे आ चुके हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए 306 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी को 232 मतों से ही संतोष करना पड़ा है।
लेकिन अब इस चुनाव परिणाम में एक गजब का संयोग देखने को मिला है। दरअसल, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 306 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 232 इलेक्टोरल मत मिले हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इससे पिछले यानी 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भी यही थे। यानी की इलेक्टोरल वोटों की संख्या तो यही थी, बस पार्टी बदल गई थी। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे, जबकि प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 232 इलेक्टोरल मत मिले थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eWAaZK