लंदन, 8 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोविड-19 के और 24,957 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन आंकड़ों के साथ देश में संक्रमण का आधिकारिक आंकड़ा 1,171,441 हो गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जारी डेटा से जानकारी मिली कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस से और 413 मौतों के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 48,888 हो गई है।
इससे पहले शनिवार को ब्रिटेन ने डेनमार्क के विदेशी आगंतुकों पर आव्रजन पावर लागू किया है। गौरतलब है कि डेनमार्क में मिंक फार्म्स में कोरोनावायरस के व्यापक प्रकोपों की जानकारी सामने आई है।
सरकार के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज (एसएजीई) के अनुसार, ब्रिटेन का कोरोनावायरस रीप्रोडक्शन संख्या को आर नंबर भी कहा जाता है। वर्तमान में यह 1.1 और 1.3 के बीच है।
देश में संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है, यह निर्धारित करने के लिए वैज्ञानिक आर नंबर को संकेतक के तौर पर प्रयोग में लाते हैं।
यदि आर संख्या एक से ऊपर है, तो इसका मतलब है कि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
इंग्लैंड में गुरुवार से एक महीने लंबे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए ब्रिटेन में यह दूसरा लॉकडाउन है।
लॉकडाउन के तहत इंग्लैंड में लोगों को सिर्फ बड़े कारणों के लिए अपने घरों से निकलने की अनुमति दी जाएगी, जैसे कि शिक्षा, काम या खाद्य वस्तुओं की खरीदारी।
देश में टेक-अवे को छोड़कर सारे पब, बार और रेस्तरां बंद रहेंगे। गैर-जरूरी दुकानें, सलून और मनोरंजन स्थल भी बंद रहेंगे।
पहले लॉकडाउन के विपरीत इस बार स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुले रहेंगे और जो लोग घर से काम नहीं कर सकते हैं, जैसे कि निर्माण या निर्माण श्रमिक, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/2JOmNzt