दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 5 करोड़ पार, अब तक 12.5 लाख से अधिक की मौत

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है और हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले सामने आ रहे हैं। कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर आने की वजह से स्थिति और भी भयावाह होती नजर आ रही है।

इन सबके बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 5 करोड़ पार कर गई है। कोरोना मामलों की निगरानी करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रविवार शाम को कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5.03 करोड़ हो गए हैं।

वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 12.5 लाख से अधिक पहुंच गई है। रविवार शाम तक दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की 12,58,235 तक पहुंच गई। हालांकि इन सबके बीच सबसे अच्छी बात ये भी है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर 3.56 करोड़ हो गई है। रविवार शाम तक पूरे विश्व में सक्रिय मामलों की संख्या 13,507,490 थी।

अमरीका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है। शनिवार को 24 घंटे में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। अमरीका में लगातार यह आठवां दिन था जब एक लाख से अधिक केस एक दिन में सामने आए हैं।

शनिवार को ही फ्रांस में 86,852 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 304 लोगों की मौत हुई, जबकि ब्रिटेन में 24,957 मामले सामने आए और 413 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके अलावा इटली में 39,811 नए संक्रमित पाए गए और 425 लोगों की मौत हुई है।

ये देश हैं सबसे अधिक प्रभावित



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/32q3DGE

Post a Comment

Previous Post Next Post