भारत में कोरोना के 50 हजार नए मामले

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। भारत में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटों में 50,210 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 83,64,086 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 704 लोगों की मौत हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,24,315 हो गई।

दिल्ली में एक दिन में फिर से वायरस के 6,000 से ज्यादा मामले सामने आए। यहां बुधवार को 6,842 मामले दर्ज हुए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,09,938 हो गई।

महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कोरोनावायरस के 16,98,198 मामले सामने आ चुके हैं और 44,548 मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद स्थान है आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का।

देश में कुल मामलों में से 5,27,962 फिलहाल एक्टिव हैं और 77,11,809 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 92.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 12,09,425 सैंपल की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांच की संख्या 11,42,08,384 हो गई है।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
50 thousand new cases of corona in India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/32w25en

Post a Comment

Previous Post Next Post