मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रसिका दुग्गल फिलहाल ऊटी में हैं और यहां वह आउट ऑफ लव के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही है। इस बार रसिका दिवाली के त्यौहार को काम में व्यस्त रहकर ही मना रही हैं।
अभिनेत्री ने कहा, दिवाली आमतौर पर हम अपने परिवार व दोस्तों संग मनाते हैं, लेकिन इस साल की अनिश्चितताओं के चलते हमें काफी सारी चीजें अलग ढंग से करने को मिली है। मैं इस बात की आभारी हूं कि आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ हममें से कुछ काम पर अपनी वापसी कर पाने में सक्षम रहे हैं।
रसिका आगे कहती हैं, सेट पर व्यस्तताओं के बीच वापस लौटकर बेहद रोमांचित लग रहा है। इसके अलावा, सात महीने घर के अंदर बंद रहने के बाद नीलगिरी की खूबसूरत वादियों में आकर भी बहुत अच्छा लग रहा है। मिर्जापुर 2 और ए सूटेबल बॉय को मिली शानदार प्रतिक्रियाओं से प्रेरित होकर ही मैं फिर से आउट ऑफ लव के दूसरे सीजन के काम में जुट गई हूं। शूटिंग कर पाने की यह खुशी ही मेरी दिवाली को रोशनी की जगमगाहट से भर देगी।
एएसएन/जेएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2IBRFmg