भारत से टेस्ट सीरीज के लिए पुकोवस्की, ग्रीन आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

मेलबर्न, 12 नवंबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए युवा क्रिकेटर विल पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन को 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया है।

17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए सीन एबॉट, मिशेल स्वेप्सन और माइकल नासिर को भी टीम में शामिल किया गया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में होगा, जोकि डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, हम देख चुके हैं कि शेफील्ड शील्ड के शुरुआती राउंड में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है।

सीए ने साथ ही इंडिया-ए और आस्ट्रेलिया-ए के बीच होने वाले टूर मैचों के लिए भी 19 खिलाड़ियों की घोषणा की है और इनमें से नौ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

एडिलेड में होने वाले पहले डे नाइट टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दूसरा टेस्ट, 7 जनवरी 2021 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसजीसी) में तीसरा टेस्ट और 15 जनवरी 2021 से गॉबा में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी।

एडिलेड टेस्ट भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला डे नाइट टेस्ट मैच होगा। दोनों टीमें अब तक एक भी डे नाइट टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारत ने अब तक का अपना एकमात्र डे नाइट टेस्ट मैच 2019 में ईडन गॉर्डन में बांग्लादेश के खिलाफ जीता था।

आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम : टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्‍स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।

आस्ट्रेलिया-ए टीम : सीन एबॉट, एस्टोन एगर, जो बर्न्‍स, जैकसन बर्ड, एलेक्स कैरी, हैरी कोन्वे, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, निक मेडिंसन, मिशेल मार्श (फिट होने पर), माइकल नासिर, टिम पेन, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्कीटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्वेप्सन।

ईजेडए-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pukowski, Green join Australian team for Test series from India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ItYVQW

Post a Comment

Previous Post Next Post