जैक ब्लैक ने किया वेट और वैप डांस

लॉस एंजेलिस, 17 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता जैक ब्लैक ने उस समय कई लोगों का ध्यान खींच लिया, जब वे वेट डांस करने के लिए केवल अंडरगारमेंट में सामने आ गए।

ब्लैक ने रैपर्स कार्डी बी और मेगन थी स्टालियन के कामुक गाने पर वेप डांस करने की हिम्मत की है।

बिलबोर्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई क्लिप में वह जमीन पर लेटते हुए और कुछ कलाबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन पर पाइप से पानी की तेज बौछार की जा रही है।

इसके बाद उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट किए।

अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कहा, उसे ले लो!!! जबकि जेरेमी रेनर ने कहा, भाई आपके लिए ढेर सारा प्यार ।

अभिनेत्री नाओमी वाट्स ने कई हंसी और ट्रॉफी वाले इमोजी के साथ लिखा, यह इसका मालिक है !!

इससे पहले जैक अपने शर्टलेस टिकटॉक डांस वीडियो के साथ चर्चा का विषय बन गये थे।

एसडीजे/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jack Black did a wet and wap dance
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fagbqD

Post a Comment

Previous Post Next Post