केरी केटोना को आशंका है कि उन्हें आर्थराइटिस है

लंदन, 11 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका केरी केटोना को लगता है कि उन्हें ऑर्थराइटिस (गठिया रोग) है। 40 वर्षीय गायिका ने खुलासा किया है कि उनके गले में भयानक दर्द हो रहा है।

मिरर डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी स्थिति और कोविड-19 महामारी को देखते हुए वे चिंतित हैं। उन्होंने कहा है, मैं दूसरे दिन भी गर्दन में तेज दर्द के साथ जागी, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं लंबे समय से झेल रही हूं। मुझे लगता है कि मुझे आर्थराइटिस हो गया है!

उन्होंने आगे कहा, मैंने किसी आर्थराइटिस के मरीज को देखा नहीं है और चूंकि हम लॉकडाउन में हैं, इसलिए यह स्थिति को 10 गुना ज्यादा मुश्किल बना देगा।

एटॉमिक किटन बैंड की पूर्व सदस्य ने कहा कि मैं एड्रेनालाईन (शरीर से निकाला गया एक तरह का रस) पर रह रही हूं और मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरा शरीर शटडाउन मोड में चला गया।

केटोना बिग ब्रदर और आई एम ए सेलिब्रिटी .. गेट मी आउट ऑफ हियर! जैसे शो में भाग ले चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने सिलेब्स ऑन द फार्म का काम पूरा किया है और इसे उन्होंने अब तक का अपना पसंदीदा रियलिटी टीवी अनुभव कहा है।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kerry Katona fears she has arthritis
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nhgbYD

Post a Comment

Previous Post Next Post