गायिका जेड थिर्लवाल ने कहा लॉकडाउन में प्यार पाना अजीब

लंदन, 7 नवंबर (आईएएनएस) लिटिल मिक्स बैंड की सदस्य जेड थिर्लवाल ने लॉकडाउन के दौरान प्यार पाने के बारे में जानकारी दी है। इस 27 वर्षीय गायिका ने इस साल की शुरूआत में संगीतकार और अभिनेता जॉर्डन स्टीफेंस के साथ रोमांस शुरू किया है।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि जेड को यह अजीब लगता है, क्योंकि वह उस समय किसी की तलाश नहीं कर रही थी। वास्तव में, वह पूरी तरह से स्वतंत्र होने का आनंद ले रही थी।

उन्होंने कहा, मैंने लॉकडाउन में किसी से मिलना बंद कर दिया, जो अजीब है, लेकिन मुझे यह करने में बहुत मजा आया। हमने वास्तविक डेट किए और वास्तव में एक-दूसरे को जाना। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं उस समय किसी को ढूंढ रही थी।

उन्होंने आगे कहा, मैं लॉकडाउन में खुश थी, क्योंकि मैं स्वतंत्र हूं।

एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Singer Jade Thirlwal said it was strange to find love in lockdown
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/2JzJRlh

Post a Comment

Previous Post Next Post