ब्यूनस आयर्स, 3 नवंबर (आईएएनएस)। हाल में अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले अर्जेंटीना की 1986 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और दिग्गज फुटबालर डिएगो माराडोना को अर्जेंटीना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माराडोना को देश के दक्षिण में स्थित ला प्लाटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोल डॉट कॉम ने एक स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि माराडोना की स्थिति गंभीर नहीं है और ना ही वह कोविड-19 से संक्रमित हैं क्योंकि हाल में उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था।
पिछले साल जिम्नेसिया एस्ग्रिमा के कोच बनने वाले माराडोना पिछले शुक्रवार को लोगों के बीच दिखे थे, जहां उन्होंने अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। वह उस रात जिम्नेसिया के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पैट्रोनाटो के खिलाफ मैच में दिखे थे।
माराडोना को पिछले साल जनवरी में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा वह 2018 विश्व कप के दौरान भी बीमार पड़ गए थे। चार फीफा विश्व कप खेल चुके माराडोना ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीनना को 1986 में विश्व कप जिताया था।
ईजेडए-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/327rZES