मुझे अभी भी लगता है आप लंबे शूट पर गए हो पापा : इरफान के बेटे

मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता से जुड़ी हुईं यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

बाबिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता और खुद की तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा।

शेयर तस्वीर में इरफान खान नीले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ पर मोर बैठा है। वह मोर की तरफ देखते हुए मुस्करा रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, रूह बनकर मिलूंगा उसको आसमां में कहीं, प्यार धरती पर फरिश्तों से किया नहीं जाता।

बाबिल ने लिखा, मुझे अभी भी ऐसी लगता है जैसे आप लंबे शूट पर गए हैं, कई दिनों के लिए। और वहां से आप लौट आएंगे।

एवाईवी/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
I still think you have gone on a long shoot Papa: Irrfan's son
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eZmi0Q

Post a Comment

Previous Post Next Post