गोल्फ कोर्स पर वापसी कर अच्छा लग रहा है : कपिल देव

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव बीमारी से ठीक हो गए हैं और उन्होंने गोल्फ कोर्स पर वापसी भी कर ली है।

कपिल ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया जिसमें वह दिल्ली गोल्फ कोर्स में अपने दोस्तों के साथ गोल्फ खेलते दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में 61 साल के कपिल ने कहा, गोल्फ कोर्स और क्रिकेट मैदान पर वापसी करते हुए कितना अच्छा लगता है इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। गोल्फ कोर्स पर वापसी करना, दोस्तों के साथ खेलना, लुत्फ लेना शानदार है। यही जिंदगी है।

कपिल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, गोल्फ कोर्स पर वापसी करते हुए अच्छा लग रहा है।

कपिल को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।

कपिल की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। इस ऐतिहासिक जीत पर एक फिल्म भी बन रही है जिसमें रनवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं।

एकेयू-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
It looks good to return to the golf course: Kapil Dev
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kpVQ1K

Post a Comment

Previous Post Next Post