लॉस एंजेलिस, 15 नवंबर (आईएएनएस) अभिनेता जोएल किन्नामन ने संकेत दिया है कि निर्देशक जेम्स गन ने द सुसाइड स्क्वाड के सीक्वल में और अधिक हास्य कंटेंट को जोड़ा है।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता आगामी सुपरहीरो सीक्वल में रिक फ्लैग के रूप में अपनी भूमिका को फिर से दोहराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि गन ने डीसी एकसटेंडेट यूनिवर्स फिल्म को हल्के-फुल्के मिजाज के नजरिए से तैयार किया है।
किन्नामन ने कहा, यह वास्तव में मेरी पहली असली कॉमेडी थी। जेम्स का शैली में ऐसा विश्वास है कि मैं स्क्रिप्ट के जिस भी पेज को पढ़ता था मुझे हंसी आ रही थी।
उन्होंने कहा, उन्हें अपनी कहानी पर विश्वास है और उन्होंने कुछ मूर्खतापूर्ण और बचकाने से कुछ भावनात्मक और वास्तविक चीजें जोड़ी हैं। कुछ किरदार तो बस पागल ही हैं। यह एक आर रेटेड फिल्म है जो वास्तव में बचकानी है।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3px7E67