डॉली पार्टन: मुझे बुजुर्ग होने का समय नहीं मिला

लॉस एंजेलिस, 13 नवंबर (आईएएनएस) आगामी साल जनवरी में गायिका डॉली पार्टन 75 साल की हो जाएंगी, ऐसे में उनका कहना है कि वह कभी बूढ़ी नहीं होंगी।

पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार द ओपरा कन्वर्सेशन के एक एपिसोड के लिए डॉली पार्टन ओपरा विंफ्रे के साथ शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने लुक और बहुत कुछ के बारे में बात की।

विंफ्रे ने उनसे जब पूछा कि आप अब मील के पत्थर पड़ाव की उम्र तक पहुंच गई हैं, तो मैं जानना चाहती हूं कि क्या उस नंबर का कोई प्रभाव, यदि कोई हो, तो आप पर पड़ा है?

इस पर उन्होंने कहा, मैं नंबर (उम्र) के संदर्भ में अपने जीवन के बारे में नहीं सोचती। सबसे पहले मैं कभी बूढ़ी नहीं होने वाली, क्योंकि मुझे बूढ़ी होने का समय नहीं मिला। मैं अपने बुढ़ापे को लंबे समय तक रोक नहीं सकती।

पार्टन ने कहा कि उम्र जो भी हो वह सबसे बेहतरीन होने की कोशिश करेंगी।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं कार्टून की तरह होने वाली हूं।

उन्होंने आगे कहा, मैं मेकअप का सहारा लेने वाली हूं। मैं उतनी ही युवा दिखूंगी, जितना कि मेरे प्लास्टिक सर्जन मुझे और साथ में मेकअप और लाइटिंग से बनाएंगे।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Dolly Parton: I didn't get time to grow old
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nloLWm

Post a Comment

Previous Post Next Post