वाशिंगटन, 12 नवंबर (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस के राजनीतिक मामलों के निदेशक ब्रायन जैक का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया है। अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को बताया कि वे व्हाइट हाउस में चुनाव की रात को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
सूत्रों ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि जैक का परीक्षण सप्ताहांत में पॉजिटिव आया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने जैक को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है लेकिन एक बयान में कहा कि पॉजिटिव मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है।
बता दें कि 3 नवंबर के चुनावी दिन के बाद व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट सेक्रेटरी बेन कार्सन और सलाहकार डेविड बॉसी का भी परीक्षण पॉजिटिव आया था।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2IytS6r