टेनिस : गुणेस्वरन को कैरी चैलेंजर में कुडला से मिली मात

कैरी (अमेरिका), 16 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेस्वरन को एटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के फाइनल में अमेरिका के डेनिस कुडला से हार का सामना करना पड़ा है।

कुडला ने रविवार को गुणेस्वरन को 6-3, 3-6, 0-6 से हरा दिया।

चौथी सीड भारतीय ने मैच की शुरुआत दमदार तरीके से की और पहला सेट अपने नाम किया। दूसरी सीड अमेरिकी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए अगले दो सेट अपन नाम कर मैच के साथ खिताब भी जीता।

गुणेस्वरन को सेमीफाइनल में डेनमार्क के मिखाएल तोरपेगार्ड के खिलाफ मिले वॉकओवर के कारण फाइनल में प्रवेश मिला था।

एकेयू-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Tennis: Guneswaran beats Kudla in Carry Challenger
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3nsu5r3

Post a Comment

Previous Post Next Post