IPL-13: फाइनल में आज दिल्ली-मुंबई आमने-सामने, DC पहली और MI 5वीं बार चैंपियन बनना चाहेगी

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का फाइनल मैच आझ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। मुंबई अपना पांचवां खिताब जीतने मैदान पर उतरेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई 6वीं बार फाइनल खेलेगी। जिसमें से मुंबई ने 4 बार (2013, 2015, 2017, 2019) खिताब अपने नाम किया है। वहीं दिल्ली श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहली बार फाइनल में पहुंची है।

हेड-टु-हेड
IPL में मुंबई और दिल्ली के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई ने 15 और दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं। वहीं इस सीजन की बात करें तो, दोनों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए। तीनों मैच में मुंबई ने दिल्ली को हराया है। पिछला मैच दोनों टीम के बीच क्वालिफायर-2 खेला गया था, जिसमें मुंबई ने दिल्ली को 57 रन से मात दी थी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, मुंबई ने यहां अब तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें से 2 जीते और 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली के अब तक यहां 10 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 5 जीते और 5 मैचों में ही उसे हार मिली है। 

टीमें  :

मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स (DC): श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13 MI VS DC Final, Delhi vs Mumbai, Mumbai Indians vs Delhi Capitals, Rohit Sharma, Shreyas Iyer, Live Updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32sgdFc

Post a Comment

Previous Post Next Post