IPL-13, RCB VS SRH: वॉर्नर को रिव्यू में आउट दिए जाने पर हुआ विवाद, थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर को IPL-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को रिव्यू में आउट दिए जाना विवाद का कारण बन गया है। कॉमेंटेटर और विशेषज्ञ इस फैसले से नाराज हैं। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर को छकाते हुए विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के दस्तानों में गई। इस बीच लगा की गेंद ने किसी चीज को छुआ है, या तो ग्लव्ज या ट्राउजर को, लेकिन यह साफ नहीं था। इस दौरान वॉर्नर 17 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे। 

मैदानी अंपायर एस. रवि ने वॉर्नर को नॉट आउट दिया, जबकि रिव्यू पर तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कई बार रिप्ले देखने के बाद वॉर्नर को आउट दे दिया। कॉमेंटेटर पॉमी मांग्वा ने तुरंत इस फैसले का निंदा की और कहा कि उसे नॉट आउट दिया जाना चाहिए था। मांग्वा ने कहा, चूंकि सबूत पुख्ता नहीं थे और मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया था, इसलिए इसे आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। अपने इस बयान के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि यह ऐसा फैसला था जो किसी भी तरफ जा सकता था।

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने कहा, तीसरे अंपायर का अविश्वसनीय फैसला। डेविड वॉर्नर के पास गुस्सा होने का हर कारण है। असल फैसला नॉट आउट था। इस फैसले को बदलने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं थे। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर जो मांग्वा के साथ कॉमेंट्री कर रहे थे उन्होंने कहा कि अंपायर के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। बता दें कि, एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद ने बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। हैदराबाद ने 2 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13, RCB VS SRH, David Warner's dismissal stokes controversy in IPL 2020 Eliminator
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/38o9SOT

Post a Comment

Previous Post Next Post