US Election 2020: जीत से महज 6 कदम दूर बिडेन, वोट काउंटिंग रोकने के लिए ट्रंप ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव ( US Election 2020 ) के लिए मतदान खत्म हो गया है। अब वोटों की गिनती जारी है, कई राज्यों के रुझान और नतीजे भी आ गए हैं। डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बिडेन अब अपनी जीत से महज 6 कदम दूर हैं। मिशिगन की जीत ने बिडने के राष्ट्रपति कुर्सी तक पहुंचने के रास्ते को आसाना बना दिया है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप चुनाव को लेकर कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं।

पहले मिशिगन और पेंसिलवेनिया के बाद ट्रंप ने जॉर्जिया में काउंटिंग रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल ट्रंप ने एक दिन पहले ही मतदान में गड़बड़ियों के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। साथ ही मामलों को कोर्ट ले जाने के संकेत भी दिए थे।

हर भविष्यवाणी में एक ही उम्मीदवार को मिली है जीत, तय हो गया है अमरीका का अगला राष्ट्रपति!

जब 9 महीने तक चली थी चुनावी लड़ाई, ऐसा रहा है नतीजों का इतिहास

बिडेन का जीत से पहले पेरिस जलवायु पर बड़ा ऐलान
अपनी जीत से पहले बिडेन एक बड़ा ऐलान भी कर दिया। बिडने कहा कि ट्रंप प्रशासन आधिकारिक तौर पर पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो गया। ठीक 77 दिनों बाद बाइडन प्रशासन इसमें फिर से शामिल होगा।

ट्रंप ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
ट्रंप खेमे ने चुनावी नतीजों को अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर ली है। इसमें अमरीकी सुप्रीम कोर्ट में डाक मतों की गिनती के तरीकों को लेकर चुनौती दी जाएगी। ताकि देश की सर्वोच्च अदालत से आने वाला फैसला अन्य राज्यों पर भी लागू हो।
ट्रंप के प्रबंधक बिल स्टीफन के मुताबिक ट्रंप ने मिशिगन में वोटों की गिनती रोकने के लिए कोर्ट में अपील की है। उन्होंने कहा, हमने सही तरीके से काउंटिंग सुनिश्चित नहीं होने तक वोटों की गिनती रोकने के लिए मिशगन की अदालत में अर्जी दाखिल की है। हमने खोले गए और गिने गए मतपत्रों की समीक्षा करने की भी मांग की है, क्योंकि हमें ये सही नहीं लगते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/32avV7O

Post a Comment

Previous Post Next Post