
वाशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम अब पूरे आ गए हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक बड़ी जीत हासिल की है। एरिजोना और जॉर्जिया के नतीजे आने के साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी के इलेक्टोरल वोट का आंकड़ा 300 पार कर गया।
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन ने शुक्रवार को एरिजोना और जॉर्जिया राज्यों में जीत हासिल करने के बाद इलेक्टोरल वोट का आंकड़ा 306 तक पहुंच गया। वहीं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार डोनालड ट्रंप के इलेक्टोरल वोट की संख्या 232 हो गई।
इन दोनों राज्यों में जीत से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी को 290 इलेक्टोरल वोट मिले थे, जो कि बहुमत के आंकड़े 270 से कही अधिक है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी को 214 मत प्राप्त हुए थे। बता दें कि अमरीका में कुल इलेक्टोरल मतों की संख्या 538 है।
राष्ट्रपति चुनाव के करीब डेढ़ हफ्ते बाद इन दोनों अंतिम राज्यों के परिणामों की घोषणा न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और अन्य मीडिया नेटवर्कों ने की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3np8Ne4