डिजिटल डेस्क, शारजाह। विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीसरे सीजन का तीसरा मैच आज ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेंगी। पिछले दो सीजन की चैंपियन सुपरनोवाज के पास टूर्नामेंट में बने रहने का यह आखिरी मौका है। सुपरनोवाज को सीजन के पहले मैच में वेलोसिटी ने 5 विकेट से हराया था। ऐसे में वेलोसिटी को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी का फाइनल का रास्ता किस्मत के भरोसे है।
अगर आज के मैच में ट्रेलब्लेजर्स जीत जाती है, तो वेलोसिटी फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, सुपरनोवाज के जीतने की स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर मिताली की टीम वेलोसिटी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। पिछले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 47 रन पर ऑलआउट कर दिया था। जवाब में मंधाना की टीम ने 7.5 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीता था। इस जीत के साथ ट्रेल ब्लेजर्स का नेट रनरेट +3.905 हो गया था।
टीमें -
ट्रेलब्लेजर्स
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), डिआंड्रा डोटिन, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, नट्टकन चटनम, सलमा खातुन, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, पुण्यतिथ, पुण्यतिथि, पुण्यतिथि
सुपरनोवाज
हरमनप्रीत कौर (c), तान्या भाटिया (wk), प्रिया पुनिया, चमारी अथापथु, जेमिमाह रोड्रिग्स, शशिकला सिरीवर्डीन, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, शकीरा सेल्मन, पूनम यादव, अयूबोंगा खाका, अनुजा पाटिल, अरुण पाटिल, अरुण पाटिल।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/357sksU